गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण : चीनी विदेश मंत्रालय

गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण : चीनी विदेश मंत्रालय

गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण : चीनी विदेश मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण : चीनी विदेश मंत्रालय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 22 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने मंगलवार को हुई नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि बेल्ट एंड रोड सह निर्माण गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ है।

Advertisment

ध्यान रहे कि हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के पूर्वाद्ध में बेल्ट एंड रोड पहल के तहत परियोजनाओं की धनराशि पिछले साल की कुल परियोजनाओं की धनराशि को पार कर गई है। कई देश बेल्ट एंड रोड सहयोग को चीन के साथ संबंध गहराने के मौके के रूप में देखते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि एशिया व यूरोप महाद्वीप से अफ्रीका, लैटिन अमेरिका तक, हार्ड संपर्क से सौम्य संपर्क व दिल के संपर्क तक, बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण का लाभ 150 से अधिक देशों व क्षेत्रों की जनता को कवर करता है।

जकार्ता-बानतुंग हाई स्पीड यात्री रेलवे पर सवार यात्रियों की संख्या एक करोड़ पार कर गई है। चीन-यूरोप कार्गो एक्सप्रेस की संचालित रेलगाड़ियों की संख्या 1 लाख 10 हजार से अधिक हो गई है। चीन और लैटिन अमेरिका के बीच छानकाई-शांगहाई नया लैंड-समुद्र गलियारा दोहरी दिशा में खुला है। चीन और अफ्रीका के सहयोग द्वारा निर्मित सौर ऊर्जा बिजली घरों की स्थापित क्षमता 15 गीगावाट से अधिक हो गई है।

उन्होंने कहा कि दस से अधिक साल के निर्माण से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण पारस्परिक संपर्क बढ़ाने के आधार पर व्यापारिक और व्यावसायिक सहयोग मंच के रूप में उभर रहा है, जिससे अधिक देशों को अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय चेन से जुड़ने में मदद मिली। चीन विभिन्न पक्षों के साथ गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण जारी रखने का उत्सुक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment