logo-image

गुजरात संकट: कांग्रेस ने कहा, 22 विधायकों को तोड़ना चाहती थी बीजेपी, 15 करोड़ रुपये का था ऑफर

गुजरात के सीएम विजय रूपानी के राज्य में भीषण बाढ़ के दौरान कांग्रेस विधायकों के अपने इलाको को छोड़कर बेंगलूरु में समय बिताने पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

Updated on: 30 Jul 2017, 10:05 PM

highlights

  • शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के 22 विधायकों को पार्टी से तोड़ना चाहती थी
  • गोहिल ने कहा बीजेपी 15 करोड़ का ऑफर देकर भी कांग्रेस विधायकों को नहीं खरीद पायी

नई दिल्ली:

गुजरात के सीएम विजय रुपानी के राज्य में भीषण बाढ़ के दौरान कांग्रेस विधायकों के अपने इलाकों को छोड़कर बेंगलुरू में समय बिताने पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने सीएम रुपानी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब बनासकांठा में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के सभी विधायक लोगों के साथ उनका दुख बांट रहे थे। लेकिन उस वक्त ना तो वहां बीजेपी का कोई नेता या विधायक पहुंचा और ना ही सीएम ने वहां जाने की जहमत उठाई।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगातार कांग्रेस विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने और उन्हें बेगलुरू भेजे जाने पर गोहिल ने कहा, 'विधायकों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए और खुद को सुरक्षित रखने के लिए बेंगलुरू जाने का फैसला किया था। हमारे विधायक 15 करोड़ में भी नहीं बिके।' इस दौरान उन्होंने गुजरात के 44 विधायकों की परेड भी करवाई।

गोहिल ने भावुक होते हुए कहा, 'कांग्रेस के 22 विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर देकर बीजेपी तोड़ना चाहती थी लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ खड़े रहने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें बेंगलुरू में रखा गया है।'

ये भी पढ़ें: गुजरात में कोस्ट गार्ड ने विदेशी जहाज से पकड़ी 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन

गोहिल ने कहा, 'अगर उनके विधायकों को धमकी नहीं मिली होती और उनके पास पूरे नंबर होते तो वो एक मिनट भी बेंगलुरू में नहीं रहते। गोहिल ने आरोप लगाया कि बीजेपी गंदी राजनीति पर उतर आई है और हम उससे लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।'

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक थे लेकिन 6 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। पार्टी में टूट की आशंका से घबराकर कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट में भेज दिया। कर्नाटक में अभी कांग्रेस की ही सरकार है।

गुजरात में बाढ़ से अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। पीएम मोदी ने भी राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।

ये भी पढ़ें: आतंकी फंडिंग मामले में गिलानी के करीबी लोगों के ठिकानों पर NIA का छापा, 7 नेताओं की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी