जामनगर,4 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। लोग योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। जामनगर के स्थानीय निवासियों ने इस योजना के जरिए न सिर्फ अपने घरों की बिजली जरूरतें पूरी की है, बल्कि हर महीने के बिजली बिल में भी भारी राहत पाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।
जामनगर के रहने वाले भरत कुमार चंद्रकांत व्यास ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि हमने सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में अखबार में पढ़ा। इसके बाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और 3.24 केवी का सोलर सिस्टम लिया। अब इसका बड़ा फायदा मिल रहा है। योजना बहुत अच्छी है और इससे बिजली के खर्च में काफी बचत हो रही है। पहले बिजली का बिल चार हजार रुपये के करीब आता था। सोलर सिस्टम लगवाने के बाद बिजली बिल कम आता है। हमारा पैसा जमा होता है। सोलर पैनल सभी को लगवाना चाहिए। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से छूट दी जाती है। छूट की राशि 78 हजार रुपये बैंक खाते में जमा हो गया।
इसके साथ हीं बचा दें कि संजय उदानी लगभग डेढ़ साल पहले इस योजना से जुड़े हैं। उन्होंने 4.25 केवी का सोलर सिस्टम लगवाया था। वह बताते हैं कि उसके बाद से आज तक एक भी रुपए बिजली का बिल नहीं आया। हर साल मार्च में मुझे करीब 4-5 हजार रुपये का क्रेडिट मिल जाता है। पहले बहुत ज्यादा बिल आता था, लेकिन अब हर साल पैसे की बचत हो जाती है। ये योजना बहुत शानदार है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देशभर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर भी बोझ कम होगा।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.