/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202507103449274.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
Gujarat Bridge Collapsed: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुल हादसे को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। सड़क एवं भवन विभाग के एक अधिशासी अभियंता, दो उप-अधिशासी अभियंता और एक सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने वडोदरा-आनंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना की विस्तृत और उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे। बुधवार को दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से ही वह सड़क एवं भवन विभाग तथा संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में थे और बचाव एवं राहत कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना से प्रभावित मुजपुर-गंभीरा पुल की अब तक की मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच पर एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी विशेषज्ञों की एक टीम को सौंपी थी। विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारियां जुटाई।
चार अधिकारियों को किया सस्पेंड
दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच के आधार पर भूपेंद्र पटेल ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें अधिशासी अभियंता एन.एम. नायकवाला; उप-अधिशासी अभियंता यू.सी. पटेल तथा आर.टी. पटेल; और सहायक अभियंता जे.वी. शाह के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने जनहित में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के अन्य पुलों का भी तत्काल गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पुल हादसे के बाद से ही वडोदरा नगर निगम ने जनता को भरोसा दिलाया है कि उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ज्यादातर पुलों का हाल ही में ऑडिट किया गया है। 1985 में बने पुराने गंभीरा-मुजपुर पुल का उपयोग टोल मार्गों को दरकिनार करके भारी वाहनों की ओर से ज्यादातर किया जाता है।
यह भी पढ़ें - Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में दर्दनाक हादसा, ब्रिज टूटने से कई वाहन नदी में गिरे, 9 की मौत, सामने आया वीडियो