गुजरात में मूंगफली के खेत में शिवराज सिंह ने किसानों से किया सीधा संवाद

गुजरात में मूंगफली के खेत में शिवराज सिंह ने किसानों से किया सीधा संवाद

गुजरात में मूंगफली के खेत में शिवराज सिंह ने किसानों से किया सीधा संवाद

author-image
IANS
New Update
गुजरात में मूंगफली के खेत में शिवराज सिंह ने किसानों से किया सीधा संवाद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जूनागढ़/नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गुजरात दौरे पर हैं। शिवराज सिंह जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, जहां वे मूंगफली के खेत में उतरे। साथ ही उन्होंने वहां के मेहनती किसानों से सीधा संवाद किया।

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की। किसानों ने उन्हें मूंगफली की खेती में आने वाली मौसमी चुनौतियों, बाजार मूल्य और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी गिरनार-4 की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने खेत में उपलब्ध आधुनिक कृषि यंत्रों का भी निरीक्षण किया और उनके प्रभाव एवं उपयोगिता को लेकर किसानों की प्रतिक्रिया जानी। शिवराज सिंह ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, देश की खाद्य सुरक्षा में हमारे अन्नदाताओं की भूमिका अमूल्य है। सरकार हर स्तर पर किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

--आईएएनएस

डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment