गुजरात : गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हर्ष संघवी बोले, पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

गुजरात : गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हर्ष संघवी बोले, पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

गुजरात : गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हर्ष संघवी बोले, पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात में आने वाले गणेश उत्सव में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी दिखेगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर तैयार गणेश पंडालों के बीच एक प्रतियोगिता होगी और उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा।

Advertisment

हर्ष संघवी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के युवा सांस्कृतिक विभाग की ओर से ऑपरेशन सिंदूर थीम पर तैयार गणेश पंडालों के लिए राज्य में एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इस पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित गणेश पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 2, 3 और 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल नारे का लोगों पर अच्छा असर पड़ा है।

हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात समेत पूरे देश के लोग स्वदेशी वस्तु खरीद रहे हैं, जिससे छोटे-छोटे व्यापारियों की आय बढ़ेगी। आने वाले समय में कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिससे व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा।

बता दें कि इससे पहले हर्ष संघवी ने अहमदाबाद शहर में 45 नई बसों का लोकार्पण किया था। उन्होंने कहा, गुजरात सरकार द्वारा एक के बाद एक नई बसें लोगों की सुविधाओं में जोड़ी जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने 151 बसों की शुरुआत की थी। इसके बाद भावनगर से 25 बसों की शुरुआत की गई और एक बार फिर 45 बसों की शुरुआत अहमदाबाद से की गई। अहमदाबाद शहर के प्रतिनिधि चुने हुए सांसद और विधायकों द्वारा यह मांग आई थी, अलग-अलग बसें उन्हीं के हाथों से लोकार्पण की गईं।

उन्होंने आगे कहा था कि गुजरात के अनेक गावों में ये बसें पहुंचेंगी। हालांकि, पहले से ही गांवों में बसों की सुविधाएं थीं, लेकिन इन नई बसों से आने-जाने की सुविधाएं और भी बढ़ेंगी। इसी के साथ 5 सुपर डिलक्स एसी बसें, 10 छोटी मिनी बसें एवं 30 जनरल एसटी बसें शुरू की गईं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment