logo-image

गुजरात चुनाव: राहुल ने कहा पीएम मोदी नहीं चाहते राफेल डील का सच सामने आए

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं।

Updated on: 25 Nov 2017, 09:55 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • राहुल ने कहा, पीएम मोदी नहीं चाहते राफेल डील का सच सामने आए

नई दिल्ली:

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। गांधीनगर में एक चुनावी रैली में राहुल ने पीएम मोदी पर हाफिज सईद की रिहाई और संसद में देरी को लेकर खूब निशाना साधा।

राहुल ने कहा, मोदी सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में जानबूझकर देरी कर रही है ताकि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राफेल डील की सच्चाई सामने ना आ जाए।

राहुल ने राफेल डील को लेकर सभा में ही पीएम मोदी से तीन सवाल भी पूछ डाले। राहुल ने पूछा, 'क्या पहले और दूसरे सौदे में विमानों की कीमतों में अंतर है और क्या भारत ने डील में कम या ज्यादा पैसे का इस्तेमाल किया।'

राहुल ने तीसरा सवाल ये पूछा, 'क्या जिस कंपनी से ये डील किया गया है उसने कभी फाइटर जेट्स का विनिर्माण किया है?'

राहुल यहीं नहीं रुके और पूछा जब इतना बड़ा सौदा हो रहा था तो रक्षा मंत्री गोवा में मछली पकड़ते हुए दिखीं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाफ़िज सईद के रिहा होने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी की गले मिलने की नीति (Hugplomacy) बेकार चली गई।'

यह भी पढ़ें: हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा, उसे गिरफ्तार करो

उन्होंने कहा, '2008 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफ़ीज़ सईद ट्रंप से बार-बार गले मिलने के बाद भी रिहा हो गया। पीएम मोदी की गले मिलने की नीति बेकार चली गई।'

उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से और भी ज़्यादा गले मिलने की आवश्यकता है।'

राहुल के इस हमले पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए उन्हें लश्कर तैयबा का समर्थक बता दिया।

यह भी पढ़ें: राहुल ने कहा, ट्रंप से मोदी की Hugplomacy नहीं आई काम, और गले मिलने की ज़रूरत