गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण

गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण

गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण

author-image
IANS
New Update
गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा गया है। इसके अंतर्गत रविवार को एनएचएआई के सदस्य वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के निकट टोल टैक्स बूथ के पास हाईवे का स्थल निरीक्षण किया।

वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के समीप टोल टैक्स बूथ के पास निरीक्षण कर सैंपल लिए।

उन्होंने कहा कि सैंपल की गुणवत्ता में किसी तरह की क्षति-कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों और वाहन चालकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए शीघ्र सुविधाजनक परिवहन का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, भारतमाला परियोजना सांचौर से सांतलपुर मार्ग पर जोन-4 के हाईवे मार्ग पर गड्ढे होने और सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर स्थल निरीक्षण किया गया है। सड़क निर्माण का काम करने वाले जिम्मेदार ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है। सड़क के सैंपल ले लिए गए हैं, जांच के बाद गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाएगी, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया, सड़क निर्माण कार्य के लिए नई मशीनरी और मैनपावर की सप्लाई की गई है। यदि बारिश नहीं हुई, तो जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं, पाटण कलेक्टर तुषार कुमार भट्ट ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों का निरीक्षण किया गया है। राज्य सरकार सड़कों की सुविधा को बहाल करने के लिए कटिबद्ध है। भारतमाला रोड क्षतिग्रस्त होने के मामले में एनएचएआई सदस्य वेंकटरमन ने काफी गहनता से जांच की है। ठेकेदार के खिलाफ कदम उठाए गए हैं। कार्य को पूरा करने के लिए और अधिक लोगों को काम पर लगाया गया है। इस समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा।

भारतमाला हाईवे निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील यादव, राधनपुर के प्रांत अधिकारी, सड़क एवं भवन विभाग, पाटण (राज्य) के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment