गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैंसर स्क्रीनिंग वैन का लोकार्पण किया

गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैंसर स्क्रीनिंग वैन का लोकार्पण किया

गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैंसर स्क्रीनिंग वैन का लोकार्पण किया

author-image
IANS
New Update
गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल ने कैंसर स्क्रीनिंग वैन का लोकार्पण किया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर में कैंसर की शुरुआती पहचान और जांच के लिए महत्वपूर्ण कैंसर स्क्रीनिंग ‘आशा वैन’ का लोकार्पण किया। जेनवर्क फार्मास्युटिकल की ओर से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की भावनगर शाखा को दान के रूप में यह आशा वैन भेंट की गई है।

Advertisment

यह वैन ईवीए-प्रो डायग्नोस्टिक्स, मैमोग्राफी यूनिट और विशेषज्ञ टेली परामर्श से सुसज्जित है। इतना ही नहीं, इस वैन के जरिए किसी भी स्थान पर अल्ट्रा मॉडर्न उपकरणों की मदद से विशेष रूप से फेफड़ों के कैंसर, मुंह के कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर, लीवर कैंसर और ब्रेस्ट एंड प्रोस्टेट कैंसर जैसे रोगों का निदान किया जा सकेगा।

यह वैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेल्थ एंड वेलनेस फॉर ऑल के उदार ध्येय को ग्रामीण स्तर पर और अधिक गति देने में उपयुक्त साबित होगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10 प्रकार के कैंसर रोगों के लिए स्क्रीनिंग वैन को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की भावनगर शाखा को जनसेवा के लिए सौंपा। इस अवसर पर जेनवर्क फार्मा के प्रबंध निदेशक आशीष भूता और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भावनगर शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आज के समय में मेडिकल साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है। अगर कैंसर जैसी बीमारी का जल्दी पता चल जाए, तो सही इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है और वह फिर से नॉर्मल जिंदगी जी सकता है। गांधीनगर में कैंसर की शुरुआती प्राइमरी जांच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग आशा वैन का उद्घाटन किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को यह वैन डोनेशन में मिली है।

उन्होंने आगे एक्स पर लिखा, इस वैन के जरिए, फेफड़ों के कैंसर, मुंह के कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर के साथ-साथ लिवर कैंसर, ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर जैसी बीमारियों की जांच मौके पर ही नए जमाने के इक्विपमेंट की मदद से की जा सकेगी। ऐसी आशा वैन ग्रामीण इलाकों में कैंसर की जांच के लिए बहुत काम की साबित होंगी।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment