गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन

गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन

गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन

author-image
IANS
New Update
गुजरात: अलथान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सूरत, 13 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सूरत में नवनिर्मित अल्थान पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल और स्थानीय भाजपा विधायक मौजूद थे।

उद्घाटन के बाद संघवी ने पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद वह पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि संघवी ने सूरत पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह कंट्रोल रूम ट्रैफिक के लिए है। पुलिस कंट्रोल रूम में अभी 800 सीसीटीवी कैमरे हैं, जिनके माध्यम से शहर में ट्रैफिक की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। इसके साथ ही इस कंट्रोल रूम से ही पूरे शहर में 55 बड़े जंक्‍शन पर लगे लगभग 200 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए जनता के साथ संवाद किया जा सकता है।

कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इसी कंट्रोल रूम में ई-चालान जमा करने की व्‍यवस्‍था की गई है। अगर किसी को चालान जमा करने में कोई परेशानी होती है तो उसका समाधान किया जाता है। ऑनलाइन चालान नहीं भर पाने वाले वाहन मालिकों को ऑफलाइन चालान भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा पूरे शहर में 25 ऐसे लोकेशन हैं, जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरे काम कर रहे हैं। ये कैमरे ऑटोमैटिक रेड लाइट वायलेशन पकड़ते हैं, ओवर स्‍पीड और रॉग साइड वाहन चलाने वाले का चालान जेनेरेट कर देते हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment