जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम : विनय सहस्रबुद्धे

जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम : विनय सहस्रबुद्धे

जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम : विनय सहस्रबुद्धे

author-image
IANS
New Update
जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम: विनय सहस्रबुद्धे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 6 सितंबर(आईएएनएस)। जीएसटी स्लैब में हाल ही में सुधार किया गया है। जिसे दीपावली से पहले आम लोगों के लिए गिफ्ट बताया जा रहा है। जीएसटी सुधार पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम बताया।

Advertisment

शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा फैसला है। सरकार ने उपभोक्ताओं को कम दामों पर सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और साथ ही उत्पादकों को भी स्पष्ट बढ़ावा दिया है। यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे उपयुक्त कदम था।

भाजपा सांसद मितेश पटेल ने कहा कि जीएसटी में सुधार से मध्यम वर्ग को दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार मिला है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में हुए सुधार से सभी खुश हैं। 18 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत कर दिया गया। 28 प्रतिशत को 18 प्रतिशत कर दिया गया है। सभी चाहते थे कि जीएसटी कम किया जाए, सरकार ने सराहनीय फैसला लिया है।

गुजरात से दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव है और समिति की बैठक है और एनडीए दलों के सभी सांसदों को बुलाया गया है। आप जानते हैं कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है। हर सांसद को ज़िम्मेदारी लेनी होगी और उसके अनुसार काम करना होगा। शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन किया जाएगा।

बता दें कि जीएसटी स्लैब में हुए सुधार के अनुसार, टैक्स स्लैब को चार से घटाकर दो कर दिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे तंबाकू और सिगरेट के लिए 40 प्रतिशत का विशेष स्लैब रखा गया है। यह सुधार 22 सितंबर से लागू होगा, जिससे नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को देशभर के व्यापारियों ने सराहा है।

हाल ही में गुजरात, महाराष्ट्र के व्यापारियों ने कहा था कि जीएसटी स्लैब कम करने से ग्राहक ज्यादा से ज्यादा सामानों की खरीदारी करेंगे, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ होगा। कुछ व्यापारियों ने कहा था कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर देशवासियों को दीपावली से पहले उपहार दिया था।

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से इस बात के संकेत दिए थे कि सरकार जीएसटी स्लैब में सुधार करेगी।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment