जीएसटी स्लैब में कटौती से सस्ते होंगे कृषि उपकरण : रमेश भाई पटेल

जीएसटी स्लैब में कटौती से सस्ते होंगे कृषि उपकरण : रमेश भाई पटेल

जीएसटी स्लैब में कटौती से सस्ते होंगे कृषि उपकरण : रमेश भाई पटेल

author-image
IANS
New Update
Ramesh Bhai Patel

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय किसान संघ के प्रमुख रमेश भाई पटेल ने केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में कटौती के फैसले की तारीफ की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इससे कृषि उपकरणों की लागत कम हो जाएगी, जिससे हमारे किसान भाइयों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ ने दिल्ली में आंदोलन किया था। इसमें हमारी कई मांगें शामिल थीं। इसमें से एक मांग कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर को कम करना भी शामिल था।

भारतीय किसान संघ के प्रमुख रमेश भाई पटेल ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में कटौती करके हमारी इस मांग को पूरा किया है। निश्चित तौर पर हमारे किसान भाइयों को आर्थिक मोर्चे पर इससे फायदा पहुंचेगा।

रमेश भाई पटेल ने कहा कि पहले ट्रैक्टर पर 18 और 12 फीसदी जीएसटी स्लैब देना होता था, लेकिन, अब इसे केंद्र सरकार ने पांच फीसदी कर दिया है। इससे निश्चित तौर पर किसानों को फायदा पहुंचेगा। पहले ट्रैक्टर में 45 हजार सब्सिडी मिलती थी। अब इस सब्सिडी की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया।

इसके बाद अब जीएसटी की दरों में कटौती की गई है। इससे निश्चित तौर पर हमारे किसान भाइयों को फायदा पहुंचेगा। पहले सब्सिडी की राशि में जीएसटी की ऊंची दरों की वजह से कटौती हो जाती थी। इसके अलावा सरकार ने दवाइयों पर भी जीएसटी की दरों में कटौती करने का फैसला किया है।

इसके अलावा, उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि वे रासायनिक खेती करें। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसा किए जाने से हम जीएसटी के जंजाल से बाहर आ जाएंगे और हमें आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किसान भाई इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment