जीएसटी रिफॉर्म सरकार का ऐतिहासिक कदम: सीआर पाटिल

जीएसटी रिफॉर्म सरकार का ऐतिहासिक कदम: सीआर पाटिल

जीएसटी रिफॉर्म सरकार का ऐतिहासिक कदम: सीआर पाटिल

author-image
IANS
New Update
जीएसटी रिफॉर्म सरकार का ऐतिहासिक कदम : सीआर पाटिल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सूरत, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) स्‍लैब में सुधार की सराहना की। उन्‍होंने जीएसटी रिफॉर्म को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया था। यह एक ऐतिहासिक कदम है। पीएम मोदी ने लाल किले से कहा था कि दीपावली का तोहफा दूंगा और उन्होंने यह भेंट दी, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। जीएसटी को 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत स्लैब कर दिया गया है।

मंत्री पाटिल ने कहा कि सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फॉग के चलते रन-वे दिखाई नहीं देता था। फ्लाइट टेक ऑफ करने में असुविधा होती थी, फ्लाइट डायवर्ट करना पड़ता था। हमने इसको लेकर डिमांड की थी, जो पूरा कर दिया गया है। पहले आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था, अब दो-दो रास्ते बना दिए गए हैं। एयरपोर्ट पर रेन हार्वेस्टिंग के लिए 30 बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए हैं। एयरपोर्ट पर उड़ान की सस्ती टिकट मिलती थी और कैफे में भी सस्ती चीजें मिले उस पर भी विचार चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने सूरत में वर्चुअल मीटिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर कहा था कि सूरत के लोगों को मातृभूमि के लिए मदद करना चाहिए। जल संचय जन भागीदारी से जन आंदोलन में परिवर्तित होना चाहिए। सूरत से शुरू यह अभियान पूरे देश में 33 राज्‍यों में 611 जिलों में रेन हार्वेस्टिंग के छोटे-बड़े 32 लाख स्ट्रक्चर तैयार हुए हैं। दीपावली के बाद सर्वे करेंगे कि पहले कितना पानी था और आज कितना बढ़ा है। सभी का आभार प्रकट करते हुए मंत्री पाटिल ने बताया कि हम एक करोड़ रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने का टारगेट लेकर चलेंगे।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment