जीएसटी में बदलाव देशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: संतोष सिंह

जीएसटी में बदलाव देशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: संतोष सिंह

जीएसटी में बदलाव देशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: संतोष सिंह

author-image
IANS
New Update
जीएसटी में बदलाव देशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: संतोष सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैमूर, 4 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने जीएसटी सुधारों की सराहना की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये सुधार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएंगे।

Advertisment

बिहार के कैमूर जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह जीएसटी सुधार सबसे सराहनीय बदलावों में से एक है। उन्होंने इसे बिहार और पूरे देश के लोगों के लिए एक मील का पत्थर बताया, जो जीवन को बेहतर बनाएगा।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की। कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि देश की करोड़ों माताओं, बेटियों और बहनों का अपमान है।

संतोष सिंह ने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तत्काल पूरे देश की माताओं और बहनों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, न कि परिवार, विशेषकर मां-बेटी-बहन को अपमानित करने की हरकत होनी चाहिए

इस घटना को अक्षम्य बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने मां के वात्सल्य और सम्मान को नहीं समझा, वे न तो राजनीति के लायक हैं और न ही किसी अन्य क्षेत्र के लायक हैं।

उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया, जिसका व्यापक असर देखा गया।

वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए संतोष सिंह ने कहा कि यह यात्रा वोटर अधिकार के लिए नहीं, बल्कि गाली देने, ड्रामा करने और अपना उल्लू सीधा करने की थी। इस यात्रा का कोई प्रभाव या महत्व नहीं है।

उन्होंने राहुल और तेजस्वी पर देश तोड़ने की मंशा और विदेशी ताकतों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया, यह दावा करते हुए कि इन नेताओं में देश के प्रति ममता नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की मतदाता सूची में घुसपैठियों और आतंकवादियों के नाम शामिल नहीं होंगे। 2

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी और उन्हें देश में रहने के लिए माताओं-बेटियों का सम्मान करना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि किसी गरीब का वोट नहीं कटेगा, लेकिन अवैध घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment