ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

author-image
IANS
New Update
ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसवाई) के मार्गदर्शन में वर्क सर्किल-2 के अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भनौता में लगभग 65,000 वर्ग मीटर भूमि पर फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisment

इस ध्वस्तीकरण अभियान का नेतृत्व महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह एवं विशेष कार्याधिकारी रामनयन द्वारा किया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद रहकर संपूर्ण कार्रवाई की निगरानी की। ग्राम भनौता के खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295, 296 में लंबे समय से अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी शिकायतें प्राधिकरण को लगातार मिल रही थीं।

प्राधिकरण द्वारा इस मामले में पहले ही संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब अथवा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद नियमानुसार अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान वर्क सर्किल-2 के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे और पूरी कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई। ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही।

पुलिस बल ने शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग किया, जिससे कार्रवाई निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सकी। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नोएडा क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह अभियान न केवल नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि शहर की सुव्यवस्थित योजना और विकास को बनाए रखने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment