ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, तीन लोग हिरासत में

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, तीन लोग हिरासत में

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, तीन लोग हिरासत में

author-image
IANS
New Update
J&K SIA arrests 8 absconding terrorists after 30 years

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ग्रेटर नोएडा, 16 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में मारपीट के कई मामले सामने आते रहते हैं। सोसाइटी के निवासियों से कभी गार्ड की मारपीट, तो कभी पार्किंग को लेकर विवाद की घटनाएं होती रहती हैं।

Advertisment

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिग्सन विन सोसाइटी से आया है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात सोसाइटी की एक लिफ्ट के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोग शराब के नशे में थे और इसी के चलते मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लिफ्ट में किस तरह से गाली-गलौज और लात-घूंसे चल रहे हैं। इतना ही नहीं, लिफ्ट के बाहर भी कुछ लोग इस झगड़े को देख रहे थे और उनमें से कुछ ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सोसाइटी में रहने वाले अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़ा किन कारणों से शुरू हुआ और इसमें किन-किन लोगों की प्रत्यक्ष संलिप्तता थी।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment