/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508193485887-902737.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दो प्रमुख सोसायटी पर कूड़ा प्रबंधन नियमों का पालन न करने के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने 40,400 रुपए का जुर्माना ठोका है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर-16, सेक्टर-16बी और सेक्टर-4 की कई सोसायटी का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने रतन पर्ल, केबी नोज, गुलशन बेलिना, निराला एस्पायर और आस्था ग्रीन सोसायटी की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति-2016 के अंतर्गत जांच की।
निरीक्षण के दौरान गुलशन बेलिना और निराला एस्पायर सोसायटी में कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन होते पाया गया। वहीं, सेक्टर-16 स्थित केबी नोज और सेक्टर-4 की आस्था ग्रीन सोसायटी में कचरे का उचित प्रबंधन न होने की पुष्टि हुई। लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केबी नोज सोसायटी पर 20,400 रुपए और आस्था ग्रीन सोसायटी पर 20,200 रुपए का जुर्माना लगाया।
टीम ने दोनों सोसायटी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में भी गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग न रखने, कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण न करने और गार्बेज को इधर-उधर फेंकने जैसी लापरवाही पाई गई, तो उन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से अपील की है कि वे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन करें और अपने परिसर में कूड़े का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा तेजी से विकसित होता क्षेत्र है और यहां की सोसायटी में बढ़ती आबादी के साथ कचरे का दबाव भी बढ़ा है। ऐसे में कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी केवल प्राधिकरण की ही नहीं बल्कि निवासियों और सोसायटी प्रबंधन समितियों की भी है। यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.