गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, हथियार बरामद

गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, हथियार बरामद

गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, हथियार बरामद

author-image
IANS
New Update
गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, हथियार बरामद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गोपालगंज, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। घायल अपराधी आभूषण दुकान में लूट कांड का आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास की बताई जा रही है।

Advertisment

घायल अपराधी सारण के जनता बाजार निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र विकास सिंह बताया जा रहा है, जिस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जलालपुर गांव में ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इस गुप्त सूचना के बाद गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पुलिस टीम का गठन किया और छापेमारी के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने निश्चित स्थान पर पहुंचकर इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी पर अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी और मौके पर ही वह गिरकर बेहोश हो गया। वहीं, विकास सिंह कुशवाहा के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

बताया गया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखों के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गोपालगंज में इससे पहले भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी को गोली लगी थी। पिछले दिनों सारण के कुख्यात अजय नट के अलावा कई अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए थे। पूरे बिहार में अपराधियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment