उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार

उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार

उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार

author-image
IANS
New Update
Dhanteras Shopping in Mumbai

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। सोने और चांदी में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। एक तरफ सोने की कीमतों में नरमी देखी गई और दूसरी तरफ चांदी फिर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुई।

Advertisment

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 1,175 रुपए कम होकर 1,36,781 रुपए पहुंच गया है, जो कि पहले 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 1,25,291 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कि पहले 1,26,368 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 18 कैरेट सोने का दाम 1,03,467 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,02,586 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

सोने के उलट चांदी में तेजी देखने को मिली है। चांदी का दाम 7,333 रुपए बढ़कर 2,35,440 रुपए प्रति किलो हो गया है। इससे पहले चांदी का दाम 2,28,107 रुपए प्रति किलो हो गया है।

वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.20 प्रतिशत कम होकर 1,38,198 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.13 प्रतिशत कम होकर 2,34,673 रुपए हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोने का दाम 1.56 प्रतिशत कम होकर 4,480.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 2.95 प्रतिशत कम होकर 74.93 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोना में आज एमसीएक्स पर 1,500 रुपए की गिरावट हुई। कॉमेक्स पर सोने 70 डॉलर तक फिसल गया। आने वाले समय में फेड रिजर्व के मिनट्स एक बड़ा ट्रिगर होने वाले हैं। सोना छोटी अवधि में 1,35,000 रुपए से 1,42,000 रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment