/newsnation/media/media_files/thumbnails/20251018217f-114272.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। सोने और चांदी में तूफानी तेजी देखी जा रही है, जिससे दोनों कीमती धातुओं का दाम मंगलवार को नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 3,463 रुपए बढ़कर ऑल-टाइम हाई 1,47,409 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,43,946 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,855 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,35,027 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
18 कैरेट सोने का दाम 1,07,960 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,10,557 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
चांदी का दाम 15,370 रुपए बढ़कर ऑल-टाइम हाई 3,09,345 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,93,975 रुपए प्रति किलो था।
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है। सोने के 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.99 प्रतिशत बढ़कर 1,49,989 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 4.42 प्रतिशत बढ़कर 3,23,993 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने का दाम 3.03 प्रतिशत बढ़कर 4,735 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 7.64 प्रतिशत बढ़कर 95.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
सोने और चांदी में तेजी की वजह वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का बढ़ना है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोप पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से इसमें और इजाफा हुआ है।
इसके अलावा सुरक्षित निवेश मांग और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी जैसे कारक सोने की मांग को बढ़ा रहे हैं। वहीं, सोरल पैनल और ईवी में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होने के चलते चांदी की इंडस्ट्रियल मांग दुनिया में तेजी से बढ़ रही है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us