गिरिडीह: प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरिडीह: प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरिडीह: प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author-image
IANS
New Update
गिरिडीह: प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गिरिडीह, 23 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सोहैल अंसारी नामक एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला।

Advertisment

बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सोहैल ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था। उन्होंने लड़की के परिजनों पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद देवरी थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक सोहैल के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का पिछले एक साल से गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने सोहैल का शव युवती के घर के बाहरी ग्रिल में फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद लड़की के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से लगता है कि युवक की हत्या कर शव को खिड़की की ग्रिल से फंदे के सहारे लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment