logo-image

शायर मुन्नवर राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को समर्थन देने का किया ऐलान

उर्दू शायरी का एक बड़ा नाम मुन्नवर राणा आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.

Updated on: 26 Apr 2019, 06:55 PM

नई दिल्ली:

उर्दू शायरी का एक बड़ा नाम मुन्नवर राणा आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वो बीजेपी के राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूनम सिन्हा को सीधी टक्कर देंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णम संभल स्थित कल्कि धाम के महंत हैं और सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. ब्राह्मण जाति के कृष्णम को कांग्रेस ने लखनऊ से इसलिए उतारा है ताकि ब्राह्मण वोटर्स को लुभाया जा सके. चुनावी समीकरण के अनुसार लखनऊ सीट पर ब्राह्मण ही उम्मीदवारों की जीत-हार तय करते हैं.

इसे भी पढ़ें: भोपाल: प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में उतरीं प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी ज्वाइन की

बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर निर्माण के जबरदस्त समर्थन में हैं. उनका मानना है कि पीएम मोदी की वजह से अभी तक राम मंदिर नहीं बना. बता दें कि इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के टिकट पर मध्य प्रदेश के संभल से उतर चुके हैं. लेकिन 2014 में वो बुरी तरह चुनाव हार गए थे. इस बार फिर से कांग्रेस ने उन्हें दोबारा मौका दिया है.