logo-image

जब महागठबंधन में नहीं हुआ सीट का बंटवारा तो बेच कैसे दी : कुशवाहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अभी तक जब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हुआ,

Updated on: 13 Mar 2019, 09:02 PM

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अभी तक जब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हुआ, तो टिकट बेचने का सवाल कहां उठता है. उन्होंने हालांकि पार्टी के पूर्व महासचिव प्रदीप मिश्रा से पैसे लेने की बात स्वीकार की और कहा कि उनसे पैसा लिया था, परंतु टिकट के लिए नहीं.

पटना में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के पूर्व नेताओं नागमणि और प्रदीप मिश्रा के मोतिहारी सीट बेचे जाने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जब सीट बंटवारा ही नहीं हुआ तो टिकट बेचे जाने की बात कहां से आ गई. 

उन्होंने विदेश घूमने के आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा, "मैं विदेश गया, लेकिन जब कोई ले गया तब गया. यह कोई अपराध नहीं है."

कुशवाहा ने कहा, "ये नेता भले ही आरोप लगा रहे हैं, परंतु इसका सूत्रधार कोई और है. यह सबकुछ मेरी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है." 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रालोसपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि और पूर्व महासचिव प्रदीप मिश्र ने कुशवाहा पर 90 लाख रुपये लेने के आरोप लगाया था. मिश्र ने कुशवाहा पर मोतिहारी लोकसभा सीट के लिए रकम मांगने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह दूसरे के पैसे पर कई बार विदेश गए. उन्होंने कहा कि बाद में मोतिहारी सीट का टिकट दूसरे को बेच दिया गया.