logo-image

कन्नूर में VVPAT मशीन से निकला सांप, मतदान कुछ समय के लिए बाधित

सांप निकलने की घटना मय्यिल कंडक्काई में एक मतदान केंद्र पर हुई, जिसके कारण अधिकारी और मतदाता घबरा गए.

Updated on: 23 Apr 2019, 01:47 PM

कन्नूर.:

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. हालांकि कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वीवीपीएटी मशीन से अचानक सांप निकल आया. इसके बाद मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया. सांप निकलने की घटना मय्यिल कंडक्काई में एक मतदान केंद्र पर हुई, जिसके कारण अधिकारी और मतदाता घबरा गए.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट को नहीं भाया राहुल गांधी का जवाब, 'चौकीदार चोर है' पर नोटिस जारी

हालांकि सांप को जल्द ही वहां से हटा दिया गया और मतदान केंद्र पर मतदान कुछ समय बाधित रहने के बाद पुन: शुरू हो गया. कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद पी के श्रीमती (माकपा-एलडीएफ), के सुरेंद्रन (कांग्रेस-यूडीएफ) और सी के पद्मनाभन (भाजपा-राजग) अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही अच्छी संख्या में मतदान हो रहा है।