logo-image

राहुल गांधी के पास है इतने करोड़ रुपये की संपत्ति, पिछले 5 साल में हुआ इतना इजाफा

राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 15.88 करोड़ रुपये बताई है

Updated on: 04 May 2019, 01:41 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 15.88 करोड़ रुपये बताई है. राहुल ने नामांकन के दौरान पेश किए गए अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 15.88 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने अपनी कुल संपत्ति 9.40 करोड़ रुपये बताई थी.

यह भी पढ़ें- Lok sabha Election First Phase Live: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, मोहन भागवत ने वोट डाला

हलफनामे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास कार नहीं है, जबकि विभिन्न बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों का उन पर 72 लाख रुपये कर्ज है. राहुल ने मां सोनिया गांधी से पांच लाख रुपये का कर्ज भी ले रखा है. गांधी के पास 580,58,799 रुपये की चल संपत्ति, जबकि 10,08,18,284 रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये 88 लाख 77 हजार 83 रुपये है. यानी 2014 से 2019 के बीच राहुल गांधी की संपत्ति में 6,4877,000 हजार रुपये का बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019, पहला चरणः वोट डालने जा रहे हैं तो आपके लिए ही है ये खबर

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के पास 40 हजार रुपये नकदी है, विभिन्न बैंकों में उनके 17.93 लाख रुपये जमा हैं. गांधी ने 5.19 करोड़ रुपये विभिन्न कंपनियों के बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में लगा रखे हैं. उनके पास 333.3 ग्राम सोना भी है. दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में उनके पास खेती की पैतृक जमीन भी है. हलफनामे में राहुल के पास गुरुग्राम में दो कार्यालय हैं.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election First Phase:इन बड़े दिग्‍ग्‍जों की प्रतिष्‍ठा दांव पर, जानें कौन कहां से ठोक रहा ताल

हलफनामे में उन्होंने घोषणा की है कि उनके खिलाफ पांच मामले लंबित हैं. इनमें से दो मामले महाराष्ट्र में हैं और एक-एक मामला झारखंड, असम और नई दिल्ली में लंबित है.
हलफनामे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017-18 में उनकी कुल आय 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 570 रुपये थी. राहुल गांधी ने घोषणा की है कि उनकी आय का स्रोत सांसद का वेतन, रायल्टी आय, किराये से आय, बान्ड से मिले ब्याज, डिविडेंड और म्युचुअल फंड से मिलने वाली पूंजी है.