logo-image

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज मध्य प्रदेश में ताकत झोंकेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि राज्य के तीसरे चरण का आज मतदान हो रहा है और चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होने वाला है.

Updated on: 12 May 2019, 08:02 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के सातवें चरण और मध्य प्रदेश के चौथे चरण का प्रचार तेज हो चुका है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश में दो जनसभाएं करने वाले हैं. पीएम मोदी रविवार को इंदौर (Indore) और खंडवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि राज्य के तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है और चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होने वाला है. 

यह भी पढ़ें- जानिए मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की 8 सीटों पर कैसे हैं राजनीतिक समीकरण

आज नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सभा इंदौर के दशहरा मैदान पर होगी. हालांकि पहले एक रोड शो होने की भी उम्मीद थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेड्यूल काफी व्यस्त होने कारण रोड शो कैंसल हो गया. वहीं अब सिर्फ नरेंद्र मोदी का एक ही कार्यक्रम इंदौर में होगा और वह इंदौर के दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. 12 मई को शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे और तकरीबन दो घंटे का पूरा कार्यक्रम रहेगा. इसके अलावा पीएम मोदी खंडवा में रैली करेंगे.

यह वीडियो देखें-