logo-image

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और शराब जब्त

पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर में नियमित चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और शराब जब्त की. आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी है

Updated on: 16 Apr 2019, 09:39 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के कुछ घंटे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर में नियमित चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और शराब जब्त की. आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने झोंकी ताकत

बुलंदशहर के एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ रुपये की शराब और डेढ़ करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे ही जांच जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने दी कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारने की धमकी, Video Viral

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. बुलंदशहर में भी 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 मई को चुनाव नतीजों का एलान होगा.