logo-image

Loksabha Election 2019: मध्य प्रदेश में आज दो बड़ी रैलियां करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश में पहले चरण और आम चुनाव के चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने वाले है. इस चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा.

Updated on: 26 Apr 2019, 12:47 PM

नई दिल्ली:

2019 के चुनावी महासंग्राम को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं और नेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का चुनावी दौरा करेंगे. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में दो जनसभाएं संबांधित करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में पिता-पुत्र की पार्टी एक, चुनाव अलग-अलग

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सीधी के पुराना वार्ड में दोपहर एक बजे और जबलपुर के गैरिसन मैदान में दोपहर तीन बजे जनसभा संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सीधी में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रीति पाठक और जबलपुर में राकेश सिंह के समर्थन में सभाएं करेंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर ऐसा न हुआ तो मुझे बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा

बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले चरण और आम चुनाव के चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने वाले है. मध्य प्रदेश में इस चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा.

यह वीडियो देखें-