logo-image

पीएम मोदी को भी पड़ी आखिरकार बड़ों के आशीर्वाद की जरूरत, इनके पैर छूकर किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन से पहले मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

Updated on: 26 Apr 2019, 12:01 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन से पहले मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ एनडीए (NDA) के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे. वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, गठबंधन की ओर से शालिनी यादव मैदान में हैं.

इसके बाद मोदी कलक्ट्रेट में एनडीए के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पन्नीरसेल्वम, रामविलास पासवान मौजूद रहें. 

पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के नेताओं से मुलाकात करने बाद नामांकन करने के लिए चुनाव अधिकारी के पास गए हैं. उनके पहुंचते ही सारे अधिकारी खड़ हो गए. इस दौरान मोदी ने एक बुजुर्ग प्रस्ताव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है.