logo-image

भ्रष्‍टाचार ही वो काम है जो कांग्रेस पूरी ईमानदारी से करती है: पीएम नरेंद्र मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु में रैली करेंगे.

Updated on: 09 Apr 2019, 12:38 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज से खत्‍म हो रहा है. आज अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्‍ट्र में शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्‍त रैली करेंगे. रैली लातूर में होगी. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी पहली बार उद्धव ठाकरे के साथ मंच शेयर करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु में रैली करेंगे. रैली के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ ....

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

भ्रष्‍टाचार ही वो काम है जो कांग्रेस सरकार में आने के बाद पूरी ईमानदारी से करती है : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश में सरकार बनी, लेकिन इनकी मास्‍टरी देखिए, अरबों खरबों रुपये लूट लिए. बड़े-बड़ों के बंगलों से करोड़ों का कालाधन इधर-उधर हुआ : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

कांग्रेस में भ्रष्‍टाचार ही शिष्‍टाचार है, आपलोगों ने टीवी पर देखा होगा, नोट से वोट खरीदने का पाप राजनीतिक संस्‍कृति रही है, ऐसे लोग छह माह से बोल रहे हैं कि चौकीदार चोर है : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कांग्रेस केवल एक ही परिवार के विकास में लगी है, अगर इन दलों को सीखना है तो बाला साहेब ठाकरे से सीखें, वे खुद ही मुख्‍यमंत्री बन सकते थे, बेटे को मुख्‍यमंत्री बना सकते थे : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

एक तरफ एनडीए की सरकार है, जो पूरी तरह विकास को समर्पित है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी की महामिलावट है, जहां स्‍वार्थ भारी पड़ रहा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

पहला वोट देश को मजबूत बनाने के लिए, मजबूत सरकार बनाने के लिए दीजिए: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

गरीब स्‍वथ्‍य रहे, आयुष्‍मान रहे इसके लिए आपका पहला वोट जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

किसान के खेत में पानी पहुंचे, इसके लिए आपका पहला वोट जाना चाहिए या नहीं चाहिए : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के नाम आपका पहला वोट समर्पित हो सकता है क्‍या : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

हमारे यहां कई परिवारों में देखने को मिलता है कि किसी भी बेटे या बेटी को नौकरी मिल जाती है या दुकान करता है तो पहली कमाई मां या बहन को समर्पित की जाती है. मैं कहना चाहता हूं कि क्‍या आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम हो सकता है क्‍या: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं, 21वीं सदी के ये महत्‍वपू्र्ण मतदाता है. आपलोगों से मैं बात करना चाहता हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

देश भर में वंदे भारत जैसी एक्‍सप्रेस ट्रेन चले, यही हमारी इच्‍छा है. लातूर की रेल कोच फैक्‍ट्री आपको समर्पित की जा चुकी है. देश के अनेक शहरों में मेट्रेा ट्रेन का विस्‍तार हो रहा है, उसके डिब्‍बे यही बनेंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

लातूर के लिए पानी की ट्रेन पहुंची, ये तो पूरी दुनिया ने देखा है, अब इस क्षेत्र में पानी की दिक्‍कत कम हो इसके लिए हम प्रयास और बढ़ाएंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

दुनिया में चर्चा है कि आने वाले समय में पानी के लिए युद्ध होंगे, ऐसी स्‍थिति में अच्‍छी सरकार का काम है कि तुरंत फैसला ले, हम अगली सरकार में जलशक्‍ति के लिए अलग मंत्रालय बनाने जा रहे हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

अपने समय में शिवाजी महाराज ने पानी के लिए जो काम किया, उससे महाराष्‍ट्र और देश को काफी कुछ सीखने को मिला: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

छत्रपति शिवाजी महाराज की यह धरती है, उनकी पहचान कुछ लोग इसी में देखते हैं वे बहुत बड़े योद्धा थे, बहुत कम लोग इस ब ात की चर्चा करते हैं कि वे महान प्रशासक, एक महान नीति निर्माता भी थी : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के पैसे किसानों के खाते में एक माह के भीतर आ गए. उनका ढकोसला पत्र अपने स्‍वार्थ की सिद्धि के लिए है, उनका ढकोसला पत्र नामदार की चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है, हमारा संकल्‍प पत्र देश की अगली पीढ़ी को सुरक्षित करने की है : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अपने ढकोसला पत्र को कभी लागू नहीं करती है, पर हम करते हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

हर घर को बिजली, हर घर को गैस, हर घर में शौचालय, इनकी भी घोषणा हमने नहीं की थी पर हमने उसे कर दिखाया : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

हमने अपने संकल्‍प पत्र में नहीं कहा था कि एयर स्‍ट्राइक करेंगे, सर्जिकल स्‍ट्राइक करेंगे, हमने ऐलान नहीं किया था कि सामान्‍य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देंगे पर किसी का हक मारे बिना हमने यह काम पूरा कर दिया : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

आयुष्‍मान योजना के तहत हर गरीब के दरवाजे तक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा ले जाने का संकल्‍प लिया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

डेढ़ करोड़ गरीबों को पक्‍के घर दे दिए हैं, 2022 तक हर गरीब को पक्‍का घर देना हमारा संकल्‍प है: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

अब देश के करोड़ों छोटे मेहनती दुकानदारों को भी पेंशन की सुविधा देंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और उसके साथी किसानों की जरूरत कभी समझ ही नहीं पाए, दूसरे गरीब परिवारों के लिए भी हमने काम किया है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

किसान रिटायर हो न हो, 60 साल बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

चुनावों के बाद आने वाली एनडीए सरकार देश में एक और नई व्‍यवस्‍था शुरू करने जा रही है, देश के किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की जाएगी, 60 साल बाद किसानों को यह पेंशन मिलेगी, जो सामाजिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम होगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

खेती के लिए पैसे की दिक्‍कत कम हो, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये तक बिना ब्‍याज लिए आपको पैसे मिल पाएंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के जरिए किसानों के खाते में सीधे रुपये जा रहे हैं, बीजेपी ने कल जो संकल्‍प पत्र जारी किया है, उसके अनुसार चुनाव बाद देश के सभी किसान परिवारों को यह लाभ मिलेगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

गांव और गरीब के लिए महायुति सरकार ने बहुत काम किया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

आपके इस चौकीदार ने इनके सारे पुराने खेलों पर रोक लगा दी है, अब जो फैसले हो  रहे हैं वो देशहित में हो रहे हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

ऐसे में कांग्रेस सबूत मांग रही है, ऐसे लोगों को सजा देना जरूरी है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

मेरे कांग्रेस के नौजवानों, बुजुर्गों, आपको देश की सेना से कितने सबूत चाहिए, वायुसेना से कितने सबूत चाहिए, जिस दिन हमने एयर स्‍ट्राइक किया, उस दिन पाकिस्‍तान ने रौब दिखाने की कोशिश की, कहा- हिन्‍दुस्‍तान के दो पायलट हमारे कब्‍जे में हैं, एक पायलट को मार गिराया है, उसी दिन शाम को कहा- एक ही पायलट को पकड़ा है तो दूसरा पायलट कहां गया, कौन था वो: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

आज कल ये लोग मेरे पीछे पड़े हैं, मुझे गालियां दे रहे हैं कि भारत ने पाकिस्‍तान का एक भी लड़ाकू विमान नहीं गिराया : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

ऐसे लोग क्‍या जम्‍मू कश्‍मीर के हालात सुधार पाएंगे, इनकी सच्‍चाई देश के हर नागरिक को समझनी चाहिए: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

जम्‍मू कश्‍मीर पर दशकों तक राज करने वालों ने किसके लिए काम किया, यह देश को समझ आ गया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस से तो देश को कोई अपेक्षा नहीं है, लेकिन शरद राव आप.... आपको यह शोभा नहीं देता : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और उसके मिलावटी साथियों के चलते ही देश में दशकों तक सुरक्षा की ऐसी स्‍थिति बनी, अब ताे कांग्रेस देश में प्रधानमंत्री की मांग करने वालों के साथ खड़ी हो गई है: पीएम मोदी

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लोगों के मुंह से मानवाधिकार हनन की बातें शोभा नहीं देती, आपको जवाब देना होगा, आपने तो बाला साहेब के मतदान का अधिकार तक छीन लिया था : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस में हिम्‍मत होती तो 1947 में देश का बंटवारा ही नहीं होता, पाकिस्‍तान जो कह रहा है, वहीं बात कांग्रेस के घोषणापत्र में दिख रहा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग को खुला लाइसेंस देना चाहती है, ताकि भारत के खिलाफ काम करने वालों को खुली छूट मिल जाए: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस जम्‍मू कश्‍मीर में अराजकता फैलाने वालों से बात करेंगे, पाकिस्‍तान भी यही चाहता है. कांग्रेस हिंसाग्रस्‍त इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वापस ले ले, पाकिस्‍तान भी यही चाहता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और उसके साथियों की सोच देशविरोधी है, कांग्रेस ने कहा- जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 किसी भी कीमत पर नहीं हटाई जाएगी, इसी भाषा में पाकिस्‍तान बात कर रहा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

नक्‍सल और माओवाद से मुक्‍त कराना हमारा लक्ष्य है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

घुसपैठियों की पहचान का बड़ा काम हम शुरू कर चुके हैं, इसे हम पूरा करेंगे, यह हमारा संकल्‍प है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

आतंक को हराकर ही दम लेंगे, जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रवादियों के मन में हमने विश्‍वास जगाया है, अब वहां के हालात बदलते दिख रहे हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

आतंकवादियों के अड्डे में घुसकर मारेंगे, ये नए भारत की नीति है: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

एक तरफ हमारी नीति और नीयत है और दूसरी तरफ हमारी विरोधियों का दोहरा रवैया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

लातूर में प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हो चुका है.