logo-image

अब कांग्रेस का तुगलक रोड चुनावी घोटाला सामने आया : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कई घोटालों में संलिप्त है और अब एक 'तुगलक रोड चुनावी घोटाला' सामने आया है

Updated on: 10 Apr 2019, 05:23 PM

जूनागढ़:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कई घोटालों में संलिप्त है और अब एक 'तुगलक रोड चुनावी घोटाला' सामने आया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक आवास राष्ट्रीय राजधानी के तुगलक लेन में हैं. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पूछा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के घरों से आयकर विभाग के छापे में जब्त अघोषित नकदी को कहां ले जाया जा रहा था?


उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार में संलिप्तता की वजह से कांग्रेस विभिन्न नामों से जानी जाती है. अब, सूबत के साथ कांग्रेस नेता की संलिप्ता का एक नया घोटाला सामने आया है. यह 'तुगलक रोड चुनावी घोटाला' है."

उन्होंने कहा, "आपने मीडिया में देखा होगा कि नकदी से भरे बोरे कांग्रेस नेताओं के घरों से जब्त किए गए. पैसों को कहां ले जाया जा रहा था?"

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) बन गया है.

उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए बनी योजनाओं से धन हड़प रहे हैं.