logo-image

2019 में भी बना रहेगा बीजेपी-शिवसेना का साथ, महागठबंधन सिर्फ भ्रम: अमित शाह

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चाबंदी के लिए तैयार हो रहे 'महागठबंधन' को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक भ्रम करार दिया है और दावा किया है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Updated on: 19 Dec 2018, 12:43 PM

नई दिल्ली:

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चाबंदी के लिए तैयार हो रहे 'महागठबंधन' को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक भ्रम करार दिया है और दावा किया है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं आम चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर शाह ने स्पष्ट किया कि यह आगे भी बना रहेगा. हमलोगों की आगे की बातचीत जारी है. एक निजी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'महागठबंधन की वास्तविकता बिल्कुल अलग है. यह असल में मौज़ूद ही नहीं है लोगों के बीच इसको लेकर केवल भ्रम पैदा किया जा रहा है.'

उन्होनें कहा, 'महागठबंधन कही नहीं है, हम 2104 में इन सभी दलों के ख़िलाफ़ लड़ चुके हैं और उन्हें हराया है. वो सभी क्षेत्रीय दल है और एक दूसरे की भी सहायता नहीं कर सकते.' शाह ने आगे कहा कि, '2019 के लोकसभ चुनाव में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और उत्तर-पूर्वी इलाक़ें मे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.' 

आम चुनाव में मुद्दे को लेकर शाह ने कहा, 'आगामा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के एजेंडे कुछ इस प्रकार है- इन पांच सालों में हमने कैसे राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित किया है और भ्रष्टाचार में किस प्रकार कमी आई है. हमने इस दौरान 8 करोड़ घरों मे शौचालय और 2.5 करोड़ घरों मे बिजली पहुंचाई है.'

शाह ने आगे कहा, 'सिर्फ़ बीजेपी ही नहीं देश के लिए भी ज़रूरी है कि एक मज़बूत सरकार का गठन हो.'

वहीं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनावी नतीज़ों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह ज़रूर है कि विधानसाभा के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा लेकिन 2019 लोकसभा का चुनाव इन चुनावों से बिलकुल अलग है. राज्य के नतीजे को लोकसभा के नतीज़ों से नहीं जोड़ा जा सकता है. दोनों के मुद्दे पूरी तरह से अलग होते हैं.

और पढ़ें- जब राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मानने पर ही नहीं बन रही सहमति तो 2019 में कैसे बनेगा महागठबंधन?

उन्होंने कहा, 'हमारा काम है कि हम लोगों के लिए काम करें और उन्हें समझाएं, इसके बावज़ूद भी अगर जनादेश हमारे ख़िलाफ़ आया है तो हम उन्हें स्वीकार करते हैं.'