logo-image

शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान के बाद गरमाई सियासत, इन नेताओं ने उठाए सवाल

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है

Updated on: 19 Apr 2019, 01:09 PM

नई दिल्ली:

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) के हेमंत करकरे को लेकर दिए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश का सियासी माहौल और गरमा गया है. इसी बयान को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह धर्म युद्ध नहीं है, बल्कि भारत की 2 विचारधाराओं का युद्ध है.

गुना के शिवपुरी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने साध्वी प्रज्ञा पर बोलते हुए कहा, 'यह धर्म युद्ध नहीं है, बल्कि भारत की 2 विचारधाराओं का युद्ध है. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुट्टी भर और सूट बूट वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ जनता की विचारधारा वाले लोग हैं.' इसके साथ ही उन्होंने भोपाल से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की जीत का दावा किया.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें वजह

भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हैं. वहीं हेमंत करकरे पर साध्वी के विवादित बयान को लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि मैं किसी भी बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा.

उधर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने कहा कि प्रज्ञा का बयान एक शहीद की शहादत पर सवाल है. उन्होंने कहा, 'भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने सिर्फ दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी पर ही आरोप नहीं लगाए बल्कि, मालेगांव धमाके की जांच करने वाले अधिकारी हेमंत करकरे पर भी आरोप लगाए हैं. हेमंत करकरे वह इंसान हैं जिन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी. प्रज्ञा के आरोप एक शहीद की शहादत पर सवाल है. मुझे अफसोस है कि यह सब कुछ होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की..?'

यह भी पढ़ें- कट्टर हिंदूवादी छवि की नेता साध्वी प्रज्ञा से मुकाबले के लिए दिग्विजय सिंह ने भी ओढ़ा हिंदुत्व का चोला, उठाया ये कदम

बता दें कि भोपाल (Bhopal) से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हेमंत करकरे ने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने कहा बताया था कि सर्वनाश होगा और ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने मार दिया.

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में साध्वी ने कहा, 'हेमंत करकरे मुझे यातनाएं देते थे. मुझसे कुछ भी पूछते थे. मैंने कहा कि तेरे सर्वनाश होगा और ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने मार दिया. जिस दिन मैं गई थी उस दिन सूतक लग गया था.'

यह वीडियो देखें-