logo-image

राहुल गांधी Live: मसूद अजहर को कांग्रेस की सरकार ने पकड़ा और बीजेपी की सरकार ने छोड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फुंकते ही सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं.

Updated on: 12 Mar 2019, 04:48 PM

नई दिल्‍ली:

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का का बिगुल बज चुका है. दिल्‍ली की सत्‍ता पर काबिज होने के लिए लोकसभा की 543 सीटों पर सभी दलों को इस आम चुनाव में पसीने बहाने होंगे. सभी दल अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर जहां जुबानी जंग जारी है वहीं पार्टियां मिशन 2019 को पूरा करने के लिए जी जान से जुट गई हैं. कहीं प्रत्‍याशियों के लिस्‍ट फाइनल हो रहे हैं तो कहीं रणनीति बन रही है. आइए जानें आज यानी 12 मार्च को राजनीतिक दलों में क्‍या हलचल रही...

उत्तराखंड के पांचों प्रत्याशियों की घोषणा 16 मार्च को

देहरादूनः भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की पहले दौर की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बैठक संबंधित जानकारियां मीडिया से की साझा कीं. उन्‍होंने बताया 26 मार्च को उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा होने की संभावना है. 16 मार्च को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और इसमें उत्तराखंड के पांचों प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.

 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

हमें कारोबारियों वाला ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहिए जहां उन्हीं के अस्पताल में पहले 15 लाख रुपये दो और फिर इलाज कराओं, हमें ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहिए: राहुल गांधी 

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

जिस दिन पाकिस्तान से हमारे देश की लड़ाई हो रही थी उसी दिन पांच एयरपोर्ट अपने दोस्त के नाम कर दिए. वो दो तरह का हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं: राहुल गांधी

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

जिस आतंकी अजहर ने 40 जवानों को मारा उसे क्यों हवाई जहाज में बिठाकर पाकिस्तान भेजा था : राहुल गांधी

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

डोवाल जी मसूद अजहर के साथ हवाई जहाज में बैठकर कंधार गए: राहुल गांधी

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

पुलवामा में हमला हुआ और मसूद अजहर ने वो अटैक किया, मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि उस अजहर को पाकिस्तान किसने भेजा: राहुल गांधी

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

चौकीदार ने राफेल में समानांतर बातचीत फ्रांस से किया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

गुजरात की जनता को नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए एयरफोर्स के शहीदों का 30 हजार करोड़ रुपये छीनकर किस आधार पर अनिल अंबानी को दे दिया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

सीबीआई डायरेक्टर इस घोटाले की जांच करना चाहते थे इसलिए रात बजे उन्हें पद से हटा दिया गया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

526 करोड़ का राफेल हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए अनिल अंबानी ने पीएम मोदी से कहा: राहुल गांधी

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

जिसने 70 सालों में हवाई जहाज बनाए उस कंपनी को राफेल का ठेका नहीं मिला लेकिन उसे इसका काम दिया गया जो कागज का भी हवाई जहाज नहीं बना सकता: राहुल गांधी

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी वायुसेना की तारीफ करते हैं लेकिन वायुसेना के उसी पायलटों का 30 हजार करोड़ रुपये एक कारोबारी अनिल अंबानी को दे दिया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

हर राज्य में नरेंद्र मोदी देशभक्ति की बात करते हैं लेकिन चौकीदार चोर है के नारे लगते हैं: राहुल गांधी

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां पूरे राज्य के किसानों का कर्जा माफ हुआ: राहुल गांधी

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी जी सच्चाई नहीं बताना चाहते कि पिछले पांच सालों में रोजगार के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

कहा था एक टैक्स और सिंपल टैक्स होगा लेकिन 12 बजे रात को 5 अलग-अलग टैक्स लगा दिए, जीएसटी लगा दी लेकिन हमारी सरकार बनी तो सिर्फ एक टैक्स होगा: राहुल गांधी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

15 लाख रुपये लोगों को देने का वादा किया था क्या मिल गया आपके अकाउंट में : राहुल गांधी

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

गुजरात में जो कारोबार रीढ़ की हड्डी है उसको नोटबंदी की वजह से मोदी जी ने एक दिन में तोड़ दिया: राहुल गांधी 

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी ने बिना किसी से पूछे रात 8 बजे नोटबंदी कर दी: राहुल गांधी

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

मुझे दुख होता है कि गुजरात में हम किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाए: राहुल गांधी

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

अगर मोदी उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो हम किसानों का कर्जा माफ कर सकते हैं: राहुल गांधी

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमने किसानों का कर्जा माफ करके दिखाया: राहुल गांधी

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा: राहुल गांधी

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

सभी संवैधानिक संस्थाओं को मौजूदा सरकार बर्बाद कर रही है: राहुल गांधी

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

आज 45 सालों में हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है: राहुल गांधी 

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

इस देश में लोगों को बांटा जा रहा है और उनमें नफरत फैलाई जा रही है :राहुल गांधी

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

आज इस देश को दूसरी शक्तियां कमजोर करने में लगी हुई है: राहुल गांधी

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

इस देश को महात्मा गांधी और गुजरात ने बनाया है: राहुल गांधी

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

गुजरात में CWC की मीटिंग इसलिए की क्योंकि यहां दो विचारधारा की लड़ाई है: राहुल गांधी

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम देर से शुरू हुआ इसके लिए माफी मांगता हूं: राहुल गांधी

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

ये देश, प्रेम, सदभावना और आपसी प्रेम के आधार पर बना है, जो देश में हो रहा है उससे दुख होता है: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

सामने जो लड़ाई है उसमें देश की जनता को सोच समझ कर फैसला लेना है: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

आज जागरुक बनें इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

आज जो देश में हो रहा है वो देखकर दुख हो रहा है: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

खाते में 15 लाख रुपये आने के वादे का क्या हुआ: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

रोजगार, महिला सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

हमारी संस्थाएं नष्ट की जा रही हैं: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

रोजगार का वादा किया गया लेेकिन वो नहीं दिया गया: प्रियंका गांधी

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

बीजेपी के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को लिखी चिट्ठी, उन्नाव से ही दोबारा टिकट देने की रखी मांग



calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

बीजेपी के संकल्‍प पत्र में किसानों पर होगा जोर


भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संकल्प पत्र में कृषि और किसानों से जुड़े मुद्दे पर जोर देगी. किसानों के लिए अगले पांच सालों में क्रियान्वित किए जाने वाली नई योजनाओं को पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए सोमवार नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुईं. करीब साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्वोत्तर राज्यों में कृषि और किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान के बारे में अपने विचार रखे.


 

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

'कमलनाथ भ्रम में हैं, 29 सीट जीतेगी BJP'


ग्‍वालियरः बीजेपी के विजय संकल्प अभियान के लिए ग्वालियर अंचल में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और गोपाल भार्गव ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया है. राकेश सिंह ने कहा ओपिनियन पोल भले ही कुछ भी कह रहे हो लेकिन बीजेपी 29 में से 29 सीट जीतेगी जबकि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ भ्रम में हैं. उनकी सरकार कच्ची इमारत है की तरह है जो कभी भी ढह जाएगी. ग्वालियर एयरपोर्ट से बीजेपी के दोनों नेता विजय संकल्प अभियान की रैली के लिए शिवपुर रवाना हो गए.

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

उत्‍तराखंड में 16 मार्च को राहुल गांधी करेंगे चुनाव का शंखनाद


देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. 16 मार्च को अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून में विशाल जनसभा करेंगे. उन्‍होंने कहा कि राहुल की जनसभा से चुनाव का शंखनाद होगा. प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार से जनता परेशान है. यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने का काम किया है.

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस को दिया झटका


मुंबईः बहुजन वंचित आघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस के साथ होने वाले संभावित गठबंधन तोड़ दिया है.  प्रकाश अंबेडकर 15 मार्च को सभी 48 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे . कुछ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक
जयपुरः प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक शुरू हो गई है. पीसीसी मुख्यालय मे हो रही बैठक मेंसमिति अध्यक्ष डॉ. रघु शर्मा, मंत्री अशोक चांदना, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री सालेह मोहम्मद, डॉ. चंद्रभान, मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री परसादी लाल मीणा, सांसद डॉ. करण सिंह, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, गोपाल सिंह ईडवा, मुरारीलाल मीणा समेत समिति के करीब दो दर्जन सदस्य मौजूद हैं.

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

निर्वाचन आयोग में राजनीतिक दलों की बैठक शुरू


रायपुर:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू राजनीतिक दलों की बैठक ले रहे हैं. सीईओ ने आचार संहिता के पालन के लिए राजनीतिक दलों से की अपील करते हुए स्वीप कैंपेन के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा है. वह व्यय और आचार संहिता के नियमों की भी जानकारी दे रहे हैं.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी के कई सांसदों का कट सकता है टिकट


देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी के वर्तमान सांसदों का भी टिकट कट सकता है. लोकसभा चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत ने कहा है कि सेटिंग नहीं विनिंग के फार्मूले पर कार्य किया जाएगा. प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा। उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेने के लिए थावरचंद गहलोत देहरादून पहुंचे थे. गहलोत का कहना है कि बैठक के जरिए नेताओं को निर्देशित किया जाएगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में किस तरह संगठन चुनाव के लिए बूथ स्तर तक कार्य करेगा.

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली बुलाए गए बिहार के नेता


पटनाः न्यूज़ नेशन से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानन्द सिंह ने कहा कांग्रेस हर परिस्थिति के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश में लोगों ने हमारे निर्णय को देखा है,अब लोग चाह रहे तब भी हम अकेले चुनाव में जाएं. बिहार में राहुल गांधी की रैली हमारे बढ़े जनाधार का प्रमाण है. कांग्रेस सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी, हमारी स्वीकार्यता देश व्यापक. बता दें दिल्ली में बुधवार को महागठबंधन की आखरी दौर की अहम बैठक होगी जिसमें कांग्रेस के नेता दिल्ली बुलाये गए हैं.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

CWC Meeting Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में आज कांग्रेस की कार्यसमिति (CWC) की बैठक होने जा रही है. बैठक में यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी हैं.