logo-image

राहुल गांधी बोले- मोदी ने अपने गुरू आडवाणी को स्टेज से उठाकर फेंक दिया और हिंदू धर्म की बात करते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर वार किया.

Updated on: 06 Apr 2019, 12:13 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर वार किया. नोटबंदी, राफेल से लेकर तमाम पुरानी बातों के जरिए पीएम मोदी को घेरा. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर भी मोदी को निशाने पर रखा.राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदू धर्म सबसे जरूरी गुरू-शिष्य का रिश्ता होता है. लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी के गुरू थे, लेकिन देखा उनके साथ क्या हुआ. मोदी जी ने उन्हें स्टेज से उठाकर फेंक दिया. पीएम मोदी हिंदू धर्म की बात करते हैं. वो सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं.'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'एक हिंदुस्तान होना चाहिए, जिसमें किसानों, युवाओं, छोटे उद्योगों के लिए जगह हो. मोदी जी अमीरों और गरीबों का अलग-अलग हिंदुस्तान चाहते हैं. हम ये नहीं होने देंगे. इसलिए हम 'न्याय' योजना लेकर आए हैं.'

इसे भी पढ़ें: भारत पर हमला करने वाले F-16 में से एक अपने बेस स्टेशन पर वापस नहीं पहुंचा था: भारतीय वायुसेना

शुक्रवार को पुणे में छात्रों से रूबरू होते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'एक छात्र के सवाल पर उन्होंने थोड़ा रुकते हुए कहा, 'मुझे नरेंद्र मोदी पसंद हैं. मुझे वास्तव में वे पसंद हैं. मेरे अंदर उनके खिलाफ कोई गुस्सा नहीं है. मैं तो उन्हें पसंद करता हूं, लेकिन उनके अंदर मेरे प्रति गुस्सा है.'