logo-image

लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने किरीट सोमैया का काटा टिकट तो उन्‍होंने ये कहा

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बाद टिकट कटने वाले सांसदों किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) तीसरे बड़े नेता हैं.

Updated on: 03 Apr 2019, 06:10 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की 16वीं सूची जारी (BJP LIST) की है. बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से मौजूदा सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की जगह युवा मनोज कोटक (Manoj Kotak) को मैदान में उतारा है. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बाद टिकट कटने वाले सांसदों किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) तीसरे बड़े नेता हैं. हालांकि बीजेपी के इस निर्णय पर सोमैया ने कहा कि मेरे साथ खड़े मनोज कोटक जी को टिकट मिला है. हम सभी उसका समर्थन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह जीत जाएं. आखिरकार हमारा लक्ष्य मोदी जी के लिए एक दूसरे कार्यकाल के लिए है. पार्टी रखने के भीतर जिम्मेदारियां, इसमें कुछ भी नया नहीं है.

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के खिलाफ BJP का मास्‍टर स्‍ट्रोक, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ठोकेंगे ताल

राजनीतिक विश्‍लेषकों के अनुसार शिवसेना किसी कीमत पर किरीट सोमैया के नाम पर राजी नहीं थी. किरीट सोमैया मुंबई बीजेपी के पुराने नेता हैं. सूत्रों के अनुसार किरीट सोमैया के खिलाफ पार्टी के भीतर से आवाजें उठीं थी. मनोज कोटक मुंबई के कॉरपोरेटर हैं. 65 साल के किरीट सौमेया मुंबई नॉर्थ ईस्ट से दो बार के सांसद हैं.

यह भी पढ़ेंः चुनावी हलचल LIVE: ममता बनर्जी के गढ़ से कांग्रेस पर मोदी का वार, बोले-कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट 23 मई है

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटकर कानपुर से सत्यदेव पचौरी को मैदान में उतारा है. मुरली मनोहर जोशी से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भी गांधीनगर से टिकट काट दिया था. आडवाणी की जगह अमित शाह को इस सीट से मैदान में उतारा गया है.

48 सीटें पर 4 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: वर्धा, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, रामटेक, नागपुर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
18 अप्रैल : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
23 अप्रैल: औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, जलगांव, रावेर, जालना, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
29 अप्रैल: नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई, नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी