logo-image

उत्तर प्रदेश : आगरा के विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

विधायक गर्ग उत्तर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे.

Updated on: 10 Apr 2019, 05:31 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश आगरा शहर के वर्तमान विधायक जगन प्रसाद गर्ग का बुधवार को अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. विधायक गर्ग उत्तर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे. उनकी मृत्यु की पुष्टि भाजपा कार्यकर्ताओं ने की. भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन से समूची भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. जगन प्रसाद गर्ग अपने बेबाक बयानों से जाने जाते थे. साल 2014 में अरुण जेटली पर उन्होंने विवादित बयान भी दिया था. नोटबंदी और जीएसटी पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी थी.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी के समर्थन में उतरे 900 से ज्यादा सितारे कहा, मोदी वक्त की जरूरत

जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी. साल 1998 में उन्होंने विधानसभा का उपचुनाव जीता था। इसके बाद वे उत्तर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे। उत्तर विधानसभा सीट पर वे खासे चर्चित विधायक थे।

बताते हैं कि भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग का स्वास्थ्य पिछले दो दिनों से खराब था. भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे जा रहे थे लेकिन, वहां कार्यकर्ताओं से कहते थे ज्यादा बोल नहीं सकूंगा, स्वास्थ्य खराब है. बुधवार दोपहर बाद जब उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो परिजन उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.