logo-image

गिरिराज सिंह ने दिया विवादित बयान, बोले जो लोग वंदेमातरम नहीं कह सकता, वो मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकता

बोले केंद्रीय मंत्री देश के साथ ऐसा मत करो, देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Updated on: 29 Apr 2019, 07:32 PM

ऩई दिल्ली:

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कथित रूप से कहा कि जो लोग वंदे मातरम नहीं कहते हैं, उसकी आस्था मातृभूमि में नहीं है. वे लोग मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता और दादा की मृत्यू गंगा के किनारे हुई. उसे किसी कब्र की आवश्यकता नहीं थी. लेकिन तुम्हें तीन हाथ जमीन की आवश्यकता है. देश के साथ ऐसा मत करो, देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें - BJD ने BJP पर लगाया बूथ कैप्चर करने का आरोप, EC को लिखा पत्र

वहीं चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ नोटिस जारी की है. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था. गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वे बेगूसराय में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस बार के चुनाव में गिरिराज सिंह का सीधा मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ है. कन्हैया कुमार सीधी टक्कर गिरिराज सिंह को दे रहा है.