logo-image

PM मोदी के बाद राहुल गांधी ने की वोटिंग की अपील, कहा- 'Nyay' के लिए करें Vote

आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण की वो़टिंग की जा रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक मतदाताओं को वोट करने की अपील कर रहे हैं.

Updated on: 18 Apr 2019, 11:45 AM

नई दिल्ली:

आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण की वो़टिंग की जा रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक मतदाताओं को वोट करने की अपील कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज आप वोट डालने जा रहे हैं तो याद रखें कि आप न्याय के लिए वोट कर रहे हैं. न्याय बेरोजगार युवाओं के लिए,  बदहाल किसानों के लिए, न्याय उन छोटे व्यापारियों के लिए जिनका कारोबार नोटबंदी के कारण बर्बाद हो गया. न्याय उनके लिए जिन्हें जाति और धर्म के नाम पर सताया गया है.'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आम जनता को वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया, 'देश के प्रिय नागरिकों, आज लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. हमें उम्‍मीद है कि आज जहां-जहां चुनाव है, वहां आप लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट जरूर डालेंगे. मुझे यह भी उम्‍मीद है कि इस चुनाव में अधिक युवा मतदान केंद्रों पर जाएंगे और मतदान करेंगे.'

बता दें कि दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में तमिलनाडु में 38, कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 10, उत्तर प्रदेश में 8, असम में 5, ओडिशा में 5 और बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जबकि छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में तीन-तीन सीटों और मणिपुर और पुडुचेरी में एक-एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.