logo-image

चुनाव आयोग जल्द कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान

मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबकि आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकती है.

Updated on: 10 Mar 2019, 08:52 AM

नई दिल्ली:

रविवार को सभी राजनीतिक पार्टीयों के साथ ही आम जनता का भी इंतजार खत्म हो सकता है. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबकि आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक रविवार को चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दे सकता है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी होगी.

चुनाव आयोग में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग ने अंतिम दौर की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग में शनिवार को एक अहम मीटिंग की गई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों को हिदायत, चुनाव प्रचार के दौरान सैनिकों की तस्वीरों का न करें इस्तेमाल

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था, वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी. संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी चुनाव आयोग नौ अथवा 10 चरणों में चुनाव संपन्न करा सकता है. इस बार लोकसभा के साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.