logo-image

जानिए किस बात पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को नोटिस जारी कर उनसे सुलतानपुर जिले में की गई जनसभा में दिए गए भाषण के बारे में जवाब मांगा है.

Updated on: 29 Apr 2019, 03:23 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के एक और दिग्गज नेता पर चुनाव आयोग का चाबुक चल गया है. आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को नोटिस जारी कर उनसे सुलतानपुर जिले में की गई जनसभा में दिए गए भाषण के बारे में जवाब मांगा है. मेनका गांधी  14 अप्रैल को सुलतानपुर के सरकोडा गांव में दौरे पर थी जहां उन्होंने अपने भाषण में कुछ आपत्तिजनक बातें बोलीं थी जिसके चलते चुनाव आयोग ने उनके इस भाषण को संज्ञान में ले लिया और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उन्हें चेतावनी देते हुए  कहा कि भविष्य में ऐसी गलती आपकी तरफ से ना दोहराई जाए.

यह भी पढ़ें- TMC ने पहलवान ग्रेट खली के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायतजानिए क्या है कारण

 

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पहली नेता नहीं हैं जिन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा हो इसके पहले चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसपा सुप्रीमों मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नोटिस भेज चुका है.

यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी का राम विलास पासवान और सीएम नीतीश पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें - BJP एमपी राजवीर सिंह के बिगड़े बोलकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिया ये विवादित बयान