logo-image

कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से उर्मिला मातोंडकर के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, एक्ट्रेस ने कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है.

Updated on: 28 Mar 2019, 07:35 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. इन अटकलों के बीच 'रंगीला' स्टार ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के बारे में पक्का नहीं है. कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर ने कहा, 'मैं पार्टी में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मैं इसकी विचारधारा का समर्थन करती हूं. अगर मुझे चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलता है तो मैं मुंबई के लोगों के लिए काम करुंगी.' 

राजनेता होने के नाते वह कौनसे मुद्दे उठाएंगी के सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वह लोकतंत्र के तहत दिए गए अधिकारों के मुद्दों को उठाएगी. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र लोगों के लिए है वहीं इसके 'रूल मेकर' हैं.'

इसके साथ ही उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. एंटी नेशनल कहे जाने वाले लोगों से उर्मिला ने आग्रह किया किया कि उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाये जाने को लेकर वह सवाल उठाएं.  बता दें कि फिल्म 'मासूम' (1983) की बाल कलाकार और 'रंगीला' से बॉलीवुड में अपनी धाक जमानेवाली उर्मिला मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. मुंबई की 6 लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा, और इसी दिन राज्य की 17 अन्य सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.'

और पढ़ें: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे मतदान केंद्र

अगर उर्मिला मातोंडर को उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. इस सीट को बीजेपी का गढ़ और शेट्टी को अपराजेय माना जाता है. हालांकि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 2004 में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाईक को हराया था' नाईक इस समय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हैं'

उर्मिला के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने मराठी फिल्म 'जाकोल 1988' से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
बाद में उन्होंने डकैत, बड़े घर की बेटी, नरसिम्हा, चमत्कार, आ गले लग जा, रंगीला, इंडियन, जुदाई, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, दिल्लगी, खूबसूरत, जंगल, प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी, ओम जय जगदीश, भूत, पिंजर जैसी प्रमुख फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया'