logo-image

Rahul Gandhi Wayanad Nomination : नामांकन के बाद राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार देश की संस्‍कृति पर बोल रही हमला, इसलिए वायनाड आया

Rahul Gandhi Wayanad Nomination - माना जा रहा है कि रोडशो और नामांकन के दौरान कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी.

Updated on: 04 Apr 2019, 01:31 PM

नई दिल्‍ली:

केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी वायनाड पहुंच गए हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद वे रोडशो भी करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के दक्षिण भारत के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि रोडशो और नामांकन के दौरान कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वाम दल कांग्रेस से बेहद खफा हैं. वायनाड में राहुल गांधी का हेलीकॉप्‍टर लैंड कर गया है. लाइव अपडेट के साथ बने रहें www.newsnationtv.com के साथ ....

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

मुझे पता है कि वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर सीपीएम के नेता मुझसे नाराज हैं, पर मैं चुनाव में उनके खिलाफ एक शब्‍द नहीं बोलूंगा. 



calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

जिस प्रकार की भाषा का इस्‍तेमाल बीजेपी नेता कर रहे हैं, उससे देश की एकता और अखंडता प्रभावित हो रही है : राहुल गांधी 

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार नाकाम रही है: राहुल गांधी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

मैं संदेश देने के लिए 2 सीटों से चुनाव लड़ रहा हूं: राहुल गांधी 

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

रोजगार खत्‍म हो रहे हैं, नौकरियां खत्‍म हो रही हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी केवल अनिल अंबानी की मदद कर रहे हैं, अनिल अंबानी के जेब में 30 हजार करोड़ रुपये जा चुके हैं और पीएम मोदी चुप हैं, उन्‍हीं की मदद से ये सब हुआ: राहुल गांधी 

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

मेरा लक्ष्य संदेश देने का है, सरकार के खिलाफ संदेश देने का : राहुल गांधी

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा- देश की एकता पर बीजेपी और मोदी सरकार हमला बोल रही है. जिस प्रकार सरकार काम कर रही है, उससे देश की संस्‍कृति को नुकसान हो रहा है. 

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी मौजूद थीं. वे आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गढ़ अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी दूसरी संसदीय सीट केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया. 

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

वायनाड की डेमोग्राफी



  • मतदाता: 50 फीसद मुस्‍लिम और ईसाई

  • 49.48 फीसद हिन्‍दू

  • विधानसभा की 7 सीटें

  • केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक से जुड़ा हुआ है

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

इससे पहले यह स्थान मायकक्षेत्र के नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ है माया की भूमि. मायकक्षेत्र पहले मायनाड बना और फिर इसे वायनाड के नाम से जाना जाने लगा.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

वायनाड को भारत के नक्शे पर 1 नवंबर 1980 में स्थान मिला और इसके बाद यह केरल का 12वां जिला बनाया गया. 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

वायनाड केरल के 12 जिलों में से एक है, जो कन्नूर और कोझिकोड के बीच बसा है. वायनाड अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

वायनाड कलेक्‍ट्रेट में मौजूद हैं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी. भर रहे हैं नामांकन

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

वायनाड सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है. कन्नूर व कोझिकोड के बीच स्‍थित है वायनाड.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी वायनाड कलेक्‍ट्रेट पहुंच गए हैं.