logo-image

चांदनी चौक लोकसभा सीट से शीला दीक्षित लड़ सकती हैं चुनाव, कांग्रेस की संभावित सूची जारी

केंद्रीय चुनाव समिति ने सूची को राहुल गांधी के पास भेज दिया है

Updated on: 20 Apr 2019, 07:38 PM

ऩई दिल्ली:

कांग्रेस ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की संभावित सूची जारी कर दी है. केंद्रीय चुनाव समिति ने इस सूची को राहुल गांधी के पास भेज दिया है. इसके बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. संभावित लोकसभा उम्मीदवार पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली लड़ेंगे चुनाव. नई दिल्ली लोकसभा सीट से अजय माकन भरेंगे हुंकार. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से शीला दीक्षित चुनावी मैदान में हैं. वेस्ट दिल्ली से पहलवान सुशील कुमार आजमाएंगे दांव. साउथ दिल्ली से रमेश कुमार लड़ेंगे चुनाव. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से जेपी अग्रवाल और नॉर्थ दिल्ली से राजेश लिलोठिया ताल ठोकेंगे.

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी ने कहा, सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग हैं, नीयत एक जैसी ही है

बता दें कि पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही थी. लेकिन कांग्रेस ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर अपने ही उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अब कोई गठबंधन नहीं होगा. जल्द ही कुछ दिनों में उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी हो जाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी भी अब अपने ही उम्मीदवार उतारेगी. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.