logo-image

Loksabha Election 2019 : नमो नमो की होगी छुट्टी, जय भीम आने वाले : मायावती

मायावती ने ट्विट कर कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं है.

Updated on: 30 Apr 2019, 06:04 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. मायावती ने ट्विट कर कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं है. मायावती ने कहा कि एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा- धमकारर जबरदस्ती बैठा दिया है. किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी. अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी.

यह भी पढ़ें- दो बहनों के साथ रेप मामले में नारायण साई को उम्र कैद की सजा

बसपा सुप्रीमों ने कहा, कि इस बार चुनाव में नमो-नमो वालों की छुट्टी होगी और जय भीम वालों की सरकार होगी. उन्होंने कहा आजादी के बाद सत्ता ज्यादातर कांग्रेस के ही हाथ मे रही है, कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही उसे केंद्र और कई राज्यों की सत्ता से बाहर होना पड़ा है. गरीब, मजदूर, किसान और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कांग्रेस ने कोई कदम नहीं उठाया. इसीलिए 1984 में BSP का गठन करना पड़ा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग फिर से सत्ता में आने का मौका मांग रहे हैं 

तो ऐसे में उनसे पूछना चाहिए कि अब तक कोई काम नहीं किया तो आगे क्या करेंगे. लोकसभा चुनाव में BJP भी RSS और पूंजीवादी और जातिवादी नीति की वजह से बाहर हो जाएगी,
इनके सभी चौकीदार मिलकर कितनी भी ताकत क्यों ना लगा लें. बसपा सुप्रीमों ने कहा, BJP ने सत्ता का ज्यादातर समय पूंजीपतियों को और भी मालामाल बनाने में लगाया है, इन्होंने सिर्फ धन्नासेठों की चौकीदारी की है. उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों से किसान बर्बाद हो रहा है. दलित और आदिवासी का सरकारी नौकरी में कोटा भी अभी अधूरा पड़ा है.