logo-image

BSP ने 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, नकुल दुबे सीतापुर से दांव आजमाएंगे

BSP ने 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, नकुल दुबे सीतापुर से दांव आजमाएंगे

Updated on: 09 Apr 2019, 02:29 PM

नई दिल्‍ली:

BSP ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. नई सूची के अनुसार, नकुल दुबे सीतापुर से दांव आजमाएंगे तो धौरहरा से अरसद अहमद सिद्दीकी और मोहनलाल गंज से सीएल वर्मा चुनाव लड़ेंगे. फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद, कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव को भी पांचवीं सूची में जगह दी गई है.

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 6 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की थी. उसमें हमीरपुर से अमर चंद्र जौहर, शाहजहांपुर से नीलू सत्‍यार्थी, मिस्रिख से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, फर्रुखाबाद से पंकज सिंह और जालौन से दिलीप कुमार सिंह का नाम शामिल था.

बसपा ने समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल से चुनाव पूर्व गठबंधन किया है. गठबंधन के अनुसार, बसपा 38, सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. गठबंधन के तहत सपा और बसपा ने दो सीटें रालोद के लिए छोड़ी थीं, लेकिन बाद में सपा ने अपने कोटे से रालोद के लिए एक और सीट दे दी थी.