logo-image

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़ सकती हैं.

Updated on: 27 Mar 2019, 02:40 PM

नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल हो गई हैं. वे महाराष्‍ट्र की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस में शामिल होने से पहले उर्मिला नई दिल्‍ली में राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्‍य नेताओं से मिलीं. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़ सकती हैं. उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व फैसला कर चुका है, केवल घोषणा बाकी है.

उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, मुंबई कांग्रेस के अध्‍यक्ष मिलिंद देवड़ा और मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष संजय निरूपम मौजूद रहे.

मुंबई की छह लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. उर्मिला मातोंडकर ने चमत्कार, नरसिम्हा, रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, भूत, मस्त, दिल्लगी, जंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने मराठी और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.