logo-image

Lok sabha चुनाव 2019 के लिए यह है BJP का नया नारा, जारी किया थीम सॉन्ग भी

इसी मौके पर जेटली ने पार्टी प्रचार अभियान का थीम सॉन्ग भी जारी किया साथ ही पार्टी के कुछ विज्ञापन भी दिखाए.

Updated on: 07 Apr 2019, 05:24 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी का घोषणापत्र जारी करने से एक दिन पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2019 के लिए बीजेपी का नारा-फिर एक बार, मोदी सरकार का नारा दिया है. इसी मौके पर जेटली ने पार्टी प्रचार अभियान का थीम सॉन्ग भी जारी किया साथ ही पार्टी के कुछ विज्ञापन भी दिखाए.

पहली थीम- काम करने वाली सरकार
दूसरी थीम- ईमानदार सरकार
तीसरी थीम- बड़े फैसले लेने वाली सरकार

अरुण जेटली ने कहा, "हमने महंगाई पर काबू पाया, उन्होंने कहा, लोगों तक सरकार के कामों को पहुंचाया जाएगा. आम आदमी के जीवन को आसान बनाया जाएगा. जेटली ने कहा, विपक्ष महामिलावट की सरकार चाहता है."

सूत्रों की मानें तो भाजपा अपना संकल्प पत्र सोमवार को जारी कर सकती है. पार्टी इसके साथ पिछले पांच वर्षो के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी पेश कर सकती है. 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तीकरण पर खास जोर देगी. सूत्रों के मुताबिक किसानों के कल्याण के लिए भाजपा को लोगों से बड़ी संख्या में सुझाव मिले हैं.