logo-image

बदायूं से BJP उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने समर्थकों से की फर्जी वोटिंग की अपील, देखें वीडियो

इस जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि, 'जो व्यक्ति मतदान क समय मौजूद न हो आप उसका मतदान चोरी छुपे कर सकते हैं इतना तो चलता ही है.'

Updated on: 21 Apr 2019, 01:38 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की बदायूं (Badaun) लोकसभा सीट से उम्मीदवार से भाजपा (BJP) प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य एक बार फिर विवादों में आ गई हैं. संघमित्रा मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे कथित तौर पर फर्जी वोटिंग की अपील कर रही हैं. इस वीडियो में संघमित्रा मौर्य एक जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करती हुई दिखाई दे रही हैं. वो इस जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि, 'जो व्यक्ति मतदान क समय मौजूद न हो आप उसका मतदान चोरी छुपे कर सकते हैं इतना तो चलता ही है.' इस वीडियो में वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ हंसी-ठहाकों के बीच कह रही हैं कि, 'एक भी वोट बचने ना पाए चाहे फर्जी वोट डालना पड़े. वोट जरूर डालना... जो लोग बाहर हैं, यहां पर मौजूद नहीं हैं, उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए. इतना सब कुछ चलता है चुनावों में.'

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 'हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पर डाल आया जाए, मौका मिले तो वह भी फायदा उठा लेना चाहिए. करिएगा कि नहीं, लेकिन मौका मिले तो. कोशिश कीजिएगा जिसका वोट है उसी से डलवाइए. अगर वो यहां ना हो तो कर सकते हैं थोड़ा-बहुत चोरी छुपके.'


बाद में जब ये वीडियो सुर्खियों में आया तो संघमित्रा ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वीडियो एडिट किया गया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'मैं कभी भी किसी को फर्जी काम के लिए प्रोत्साहित नहीं करूंगी. मैंने जो कहा है कि उसे गलत तरीके से दिखाया गया है. वीडियो एडिट किया गया है.'


वहीं जब इस मामले में बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह इस मसले को देखेंगे. आपको बता दें कि संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं, और इसके पहले भी वो विवादित बयान देकर चर्चा में आ चुकी हैं. इसके पहले संघमित्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है या किसी ने आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी.'