logo-image

मध्य प्रदेश में आज अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां

2019 के चुनावी महासंग्राम में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जान लगा दी है. सभी दलों के नेता धुआंधार रैलियां कर रहे हैं.

Updated on: 02 May 2019, 01:25 PM

नई दिल्ली:

2019 के चुनावी महासंग्राम में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जान लगा दी है. सभी दलों के नेता धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की पाबंदी के बाद योगी आदित्यनाथ की तरह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी करेंगी ऐसा काम

बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह (Amit Shah) विमान से भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से हेलीकॉप्टर से राजगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार के लिए ब्यावरा में जनसभा कर वोट मांगेंगे. बीजेपी अध्यक्ष की नीमच जिले के मनासा और सीहोर के आष्टा में जनसभाएं हैं.

यह भी पढ़ें- चुनाव में अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल तो सीएम कमलनाथ ने किया ऐसा काम

इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) गुरुवार को ग्वालियर, खजुराहो और श्योपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सागर संसदीय क्षेत्रों मे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

यह वीडियो देखें-